12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये हैं वाममोर्चा के 16 उम्मीदवार, माकपा के सुजन चक्रवर्ती व बिप्लव भट्ट भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु ने बुधवार की शाम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित माकपा के मुख्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के पहले जहां भाजपा व तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. इसी कड़ी में वाममोर्चा की तरफ से गुरुवार को इस बार लोकसभा चुनाव में युवा चेहरों पर भरोसा रखते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी.

माकपा मुख्यालय में जारी हुई वाममोर्चा के उम्मीदवारों की लिस्ट

वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु ने बुधवार की शाम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित माकपा के मुख्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें 14 नये चेहरों पर भरोसा करते हुए वाममोर्चा की तरफ से इस बार इन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वाममोर्चा के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

उम्मीदवार का नामलोकसभा क्षेत्रपार्टी का नाम
कूचबिहार (एससी)नीतीश चंद्र रॉयऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
जलपाईगुड़ी (एससी)देबराज बर्मनमाकपा
बालुरघाटजयदेब सिद्धांतआरएसपी
कृष्णानगरएसएम सादीमाकपा
दमदमसुजन चक्रवर्तीमाकपा
जादवपुरश्रीजन भट्टाचार्यमाकपा
कोलकाता दक्षिणसियारा शाह हलीम (महिला)माकपा
हावड़ासब्यसाची चटर्जीमाकपा
श्रीरामपुरदीपसिता धरमाकपा
हुगलीमनोदीप घोषमाकपा
तमलुकसायन बनर्जीमाकपा
मेदिनीपुरबिप्लव भट्टमाकपा
बांकुड़ानीलांजन दासगुप्तामाकपा
बिष्णुपुर (एससी)शीतल कईबर्तमाकपा
बर्धमान पूर्व (एससी)नीरब खांमाकपा
आसनसोलजहांआरा खान (महिला)माकपा

बाकी उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार तक

बिमान बसु ने कहा कि अगले दो दिनों के बाद फिर से वाममोर्चा के घटक दल फिर से मीटिंग में बैठेंगे, इसके बाद सोमवार तक शेष उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें