पश्चिम बंगाल : झड़प में दो लोगों की मौत

भंगोर : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक राजनीतिक पार्टी के दो धडों के बीच हुई झडप में दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि देओता गांव में बपन मंडल नाम के एक शख्स की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 5:26 PM

भंगोर : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक राजनीतिक पार्टी के दो धडों के बीच हुई झडप में दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि देओता गांव में बपन मंडल नाम के एक शख्स की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद विरोधी धडे ने बदले में राजेश मंडल को गोलियों से भून दिया.

एसपी ने कहा कि झडप के बाद पुलिस बल के पहुंचने से पहले एक मकान में आग लगा दी गयी. आग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. त्रिपाठी ने कहा कि आगजनी के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. देओता गांव तृणमूल कांग्रेस का गढ माना जाता है और स्थानीय ग्राम पंचायत में पार्टी की सत्ता है.

ग्रामीणों एवं विपक्षी माकपा ने दावा किया कि पंचायत की सत्ता पर अपने-अपने दावे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दोनों धडों में झडप हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार इलाके में पुलिस बल की अगुवाई कर रहे हैं. इलाके में तनाव कायम है. विपक्ष का आरोप है कि पंचायत प्रमुख पंचु मंडल तृणमूल कांग्रेस के नेता अरबुल इस्लाम के वफादार हैं और इसी वजह से उन्हें पार्टी के एक धडे ने पद से हटा दिया था.

Next Article

Exit mobile version