हावड़ा : हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत घुसुड़ी के माधव लेन इलाके में एक शख्स को रंजिशन जिंदा जला कर मार डालने का मामला सामने आया है. अशोक शर्मा (42) नाम के व्यक्ति को सौ फीसदी जली हुई हालत में शनिवार देर रात पहले स्थानीय जायसवाल अस्पताल ले जाया गया.
बाद में उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. अशोक शर्मा के परिवार वालों ने पड़ोसी सोनू राय व उसके रिश्तेदार विकास सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने सोनू और विकास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि घर को बाहर से बंद कर उसमें आग लगा दी गयी. आग की चपेट में आने से गृहस्वामी अशोक शर्मा की मौत हो गयी. इस घटना में सात घर जले हैं, लेकिन और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
एडीसीपी (उत्तर) श्री हरि पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिक जांच में घटना का कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है. सोनू व अशोक के बीच पहले झगड़ा हुआ था. आरोप है कि बदले की भावना से सोनू ने वारदात को अंजाम दिया है. एडीसीपी ने बताया कि मृत्यु पूर्व बयान में अशोक ने सोनू व विकास के नाम का उल्लेख किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, जिस मकान में यह घटना हुई है उसके मालिक स्थानीय तृणमूल नेता बिमल दत्ता हैं.
2007 में भी घटी थी ऐसी घटना
वर्ष 2007 में ऐसी ही एक घटना शिवपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के विपरीत जीटी रोड स्थित एक बस्ती में घटी थी, जिसमें दंपती सहित परिवार के पांच सदस्य मारे गये थे. उस घटना के आरोपी ने पानी निकलने के रास्ते से घर में गैस की पाइप डाल कर सिलिंडर का वाल्व खोल दिया था. जब सिलिंडर खाली हो गया और गैस पूरे घर में फैल गयी, तो आग लगा दी थी.
टॉली खोल पेट्रोल छिड़क कर आग लगायी
आरोप है कि बीती रात लगभग दो बजे कुंडी लगा कर अशोक के घर को बाहर से बंद कर दिया गया. इसके बाद टॉली खोल कर घर के अंदर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी. इससे पहले कि अशोक बाहर निकल पाता, वह पूरी तरह जल गया. आग की लपटों ने सात घरों को अपनी चपेट में ले लिया. खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. अशोक शर्मा पेशे से बढ़ई था. उसकी भतीजी पिंकी देवी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.