आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती. पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन की जगधात्री पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद ममता ने कहा, कोई आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है. उसकी कोई जाति नहीं होती. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 31 अक्तूबर 1984 को भडके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 9:30 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती. पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन की जगधात्री पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद ममता ने कहा, कोई आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है. उसकी कोई जाति नहीं होती.

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 31 अक्तूबर 1984 को भडके दंगों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एक ही समुदाय के सभी लोगों को समान रुप से नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके घर में सहायक हैं जिनके उपनाम (सरनेम) वह नहीं जानतीं. उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं कभी किसी से उसका उपनाम नहीं पूछती. मैं सभी का सम्मान करती हूं.

Next Article

Exit mobile version