तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी ने नेतृत्व पर बोला हमला, पार्टी में चल रहा है लूटराज
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद शिशिर अधिकारी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत के सुर तेज करते हुए मंगलवार को कहा कि दल में लूट राज चल रहा है. तृणमूल लूट की पार्टी बन गयी है. यह स्थिति ऊपर से लेकर निचले स्तर तक सभी जगह देखी जा रही है. पार्टी का नाम लेकर रंगदारी वसूली […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद शिशिर अधिकारी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत के सुर तेज करते हुए मंगलवार को कहा कि दल में लूट राज चल रहा है. तृणमूल लूट की पार्टी बन गयी है.
यह स्थिति ऊपर से लेकर निचले स्तर तक सभी जगह देखी जा रही है. पार्टी का नाम लेकर रंगदारी वसूली जा रही है. अधिकारी पूर्व मेदिनीपुर के चंडीपुर में पार्टी के एक कार्यालय के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता-विधायक भी दूध के धुले नहीं हैं. वह ऐसे लोगों को पहचानते हैं. कई लोग उनका (शिशिर अधिकारी) नाम लेकर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से कह रहे हैं कि उनकी उम्र हो गयी है और वह और काम नहीं कर सकते. लेकिन वह यह बता देना चाहते हैं कि उनमें अभी भी काफी राजनीतिक जीवन शेष है. शिशिर अधिकारी के विस्फोटक बयान के बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें चेताया है. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने उन्हें फोन कर कहा कि यदि उन्हें पार्टी के भीतर कोई
शिकायत है तो मीडिया के सामने अपनी जुबान न खोलकर पार्टी के भीतर उन्हें इसे रखना चाहिए. मीडिया में बयान देने से पहले उन्हें पार्टी से इजाजत भी लेने के लिए कहा गया है. साथ ही बयान संबंधी पूरी रिपोर्ट लिखित तौर पर उनसे मांगी गयी है. अधिकारी के बयान के संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि शिशिर अधिकारी वही कह रहे हैं जो तृणमूल के विरोधी अब तक कहते आये हैं. तृणमूल कांग्रेस टूट की कगार पर है. इस टूट की पहली चिंगारी श्री अधिकारी के बयान से देखने को मिली है.