हिली-कोलकाता नाइट बस सेवा चालू

बालुरघाट: 12 साल तक बंद रहने के बाद मंगलवार को उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था का हिली-कोलकाता नाइट बस सर्विस फिर से चालू हुआ. बस सेवा का शुभारंभ बाुलरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के लोक निर्माण मंत्री शंकर चक्रवर्ती ने किया. इस अवसर पर परिषदीय सचिव विप्लब मित्र, दक्षिण दिनाजपुर के जिला शासक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 1:30 AM

बालुरघाट: 12 साल तक बंद रहने के बाद मंगलवार को उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था का हिली-कोलकाता नाइट बस सर्विस फिर से चालू हुआ. बस सेवा का शुभारंभ बाुलरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के लोक निर्माण मंत्री शंकर चक्रवर्ती ने किया.

इस अवसर पर परिषदीय सचिव विप्लब मित्र, दक्षिण दिनाजपुर के जिला शासक तापस चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक शीषराम झाझारिया, उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था के संचालन समिति के सदस्य विप्लब झा, जिला परिषद की सभाधिपति ललिता टिग्गा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस अवसर पर विप्लब झा ने बताया कि वाम शासनकाल के उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था को वर्तमान राज्य सरकार पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है.

वर्तमान में बालुरघाट डिपो से कुल 24 गाड़ी छोड़ी जा रही है. हिली इमिग्रेशन चेकपोस्ट से कई बांग्लादेशी नागरिक विभिन्न कामों से भारत आते हैं. खास कर इलाज के लिए आते हैं. बावजूद इसके इस रूट पर 12 सालों से उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था का हिली-कोलकाता नाइट बस सर्विस बंद थी.

जिसे मंगलवार को चालू कर दिया गया. हर रोज हिली-कोलकाता के बीच नाइट बस चलेगी. हिली कोलकाता के बीच रात्रिकालीन बस सेवा चालू होने से हिली के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. हिली निवासी गणोश साहा ने बताया कि व्यवसाय व विभिन्न कामों से हिली के लोगों को कोलकाता जाना पड़ता है. कई सालों से इस रूट पर बस नहीं रहने के कारण व्यवसायियों को काफी असुविधा हो रही थी. अब हिली-कोलकाता नाइट सर्विस रॉकेट बस चालू होने से सारी परेशानी दूर हो जायेगी. रात को आराम से लोग कोलकाता जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version