बर्दवान धमाका : बांग्लादेश जायेगी एनआइए की टीम
कोलकाता : बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट मामले की जांच कर रही एनआइए की टीम बांग्लादेश जाना चाहती है. इस संबंध में एनआइए की टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रलय से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने के बाद नौ या 10 नवंबर को एनआइए की टीम बांग्लादेश जा सकती है. बांग्लादेश दौरे को लेकर एनआइए की टीम […]
कोलकाता : बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट मामले की जांच कर रही एनआइए की टीम बांग्लादेश जाना चाहती है. इस संबंध में एनआइए की टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रलय से अनुमति मांगी है.
अनुमति मिलने के बाद नौ या 10 नवंबर को एनआइए की टीम बांग्लादेश जा सकती है. बांग्लादेश दौरे को लेकर एनआइए की टीम ने प्राथमिक तैयारी कर ली है. अब केवल केंद्रीय गृह मंत्रलय की अनुमति मिलने का इंतजार है. जांच के दौरान एनआइए ने बर्दवान विस्फोट में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश की सक्रिय भूमिका पायी है. विस्फोट में मारे गये आतंकी भी जमात के सदस्य थे.
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों के साथ जमात के संबंध की जांच करने के लिए एनआइए की टीम बांग्लादेश जाना चाहती है. हाल में बांग्लादेश से जानकारी के लिए केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सरकार को पत्र भेजा है. एनआइए का मानना है कि विस्फोट कांड के बाद फरार आतंकी या तो बांग्लादेश में हैं या ढाका में अपना ठिकाना बनाये हुए हैं. बांग्लादेश जाने पर कई जानकारी मिल पायेगी.
गौरतलब है कि दो अक्तूबर खागड़ागढ़ में हुए धमाके में संदिग्ध आतंकी शकील अहमद और सुभान मंडल की मौत हो गयी थी, और हाशेम साहेब जख्मी हो गया. इस मामले में अब तक दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.