सांप्रदायिकता फैला रही भाजपा: ममता बनर्जी

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में माकपा की सहायता से सांप्रदायिकता फैला रही है. यहां सांप्रदायिक दंगा के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों की रणनीति से बचना होगा, जो राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 6:50 AM

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में माकपा की सहायता से सांप्रदायिकता फैला रही है. यहां सांप्रदायिक दंगा के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है.

पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों की रणनीति से बचना होगा, जो राज्य में दंगा करवाना चाहते हैं. दंगा सब कुछ जला कर राख कर देगा. अगर ऐसी कोई घटना हो, तो फौरन स्थानीय पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ पार्टी मुख्यालय को भी सूचित करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हिंदू हैं और उनकी संस्कृति सभी धर्म का सम्मान करना सिखाती है. बुधवार को पैलान में दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल की बैठक को संबोधित करते हुए तृणमूल सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता में आयी है, तब से गुजरात, उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत अन्य राज्यों में दंगों की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर में गुजरात में दंगे हुए हैं, क्या उन्हें बाबरी मसजिद विध्वंस और गुजरात दंगों पर शर्म महसूस होती है. दिल्ली में भी दंगे होने की खबर है. यह सरकार आखिर क्या कर रही है.

माकपा दे रही भाजपा का साथ

बर्दवान धमाके का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है और अब उसने राज्य को अस्थिर करने के लिए माकपा को काम पर लगाया है. उन्होंने कहा कि उस धमाके में किसी आम व्यक्ति की मौत नहीं हुई. बम बनानेवाले ही अपने बम के शिकार हो गये. किसी प्रकार की संपत्ति को भी नुकसान नहीं पहुंचा. पर केंद्र यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि जैसे यह आतंकवादी साजिश की सबसे बड़ी घटना थी. केंद्र हमें बदनाम करने के लिए अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा है. एक व्यक्ति की गलती के लिए किसी पूरे समुदाय को दोषी ठहराना ठीक नहीं है. आतंकवादियों का कोई धर्म, जाति व पंथ नहीं होता है.

घुसपैठ का समर्थन नहीं

सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह बांग्लादेश से प्यार करती है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह घुसपैठ का समर्थन करती हैं. राज्य सीमा की निगरानी नहीं करता है. चुनाव से पहले उन्होंने सभी को बांग्लादेश भेज देने की धमकी दी थी. इनमें भारतीय नागरिक भी हैं. वह उन्हें क्यों नहीं बचायेंगी.

मैसेज पढ़ कर आती है हंसी..

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक नेता अब अपनी बात कहने के लिए केवल फेसबुक और ट्वीटर का सहारा ले रहे हैं. उन्हें कुछ राजनीतिक नेताओं के ट्वीट और फेसबुक मैसेज पढ़ कर हंसी आती है. वह हर समय ट्वीट करते रहते हैं तो काम कब करते हैं. हर बात के लिए वह ट्वीट करते हैं. यह सब क्या है. यह लोग अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर हर समय ढोल पीटते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी फेसबुक पर लिखती हैं, पर मैं ऐसा तभी करती हूं, जब मुङो लोगों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है.

सीएम ने फिर दी पार्टी नेताओं को क्लीन-चिट

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर अपनी पार्टी के नेताओं को सारधा घोटाले में क्लीन चिट दे दी. पैलान में मुख्यमंत्री ने कहा : तृणमूल गरीब पार्टी है. इसके बावजूद जिन लोगों ने सारधा से एक पैसा भी नहीं लिया, मीडिया उन्हें चोर बता रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी से किसी ने भी सारधा से एक भी पाई नहीं ली है. हमें व हमारी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

कोलकाता नगर निगम का चुनाव समय पर

कोलकाता. सभी अटकलों को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे. पैलान में दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस के सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता नगर निगम का चुनाव तय समय पर ही होगा. किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हमें चुनाव करवाने की कोई हड़बड़ी नहीं है. अभी हमारे हाथ में काफी समय है और काफी काम भी करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में ही तृणमूल कांग्रेस कोलकाता नगर निगम का चुनाव लड़ेगी. जीतने पर शोभन चटर्जी ही दोबारा मेयर बनेंगे. पिछले दिनों यह खबर सामने आयी थी कि राज्य सरकार कोलकाता नगर निगम का चुनाव निर्धारित समय से पहले जनवरी महीने में करवाने पर विचार कर रही है. निगम के चुनाव का समय अप्रैल से मई महीने के बीच है.

मेयर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता नगर निगम का चुनाव जीतने पर शोभन चटर्जी को ही दोबारा मेयर बनाने की घोषणा किये जाने से श्री चटर्जी बेहद गदगद हैं. मेयर का कहना है कि आज वह जो कुछ भी हैं, केवल ममता बनर्जी की वजह से ही हैं. श्री चटर्जी ने कहा कि 1979 में उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर ममता बनर्जी का हाथ पकड़ कर ही शुरू किया था. छात्र आंदोलन के साथ उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई थी और उस समय भी ममता बनर्जी उनकी नेता थीं. श्री चटर्जी ने बताया कि 1985 में जब सुश्र बनर्जी पहली बार सांसद बनीं थीं, तो उन्होंने ही उन्हें पहली बार पार्षद बनने का मौका दिया था. मेयर ने कहा कि वह उन पर काफी भरोसा करती हैं और वह भी इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते हैं. फिर से मुख्यमंत्री ने उन पर जो भरोसा जताया है, इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version