बंगाल बना आतंकियों का आशियाना : नकवी
कोलकाता/ नयी दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश आतंकवादियों और अराजक तत्वों का आशियाना बन गया है. एक के बाद एक घटनाएं घट रही हैं और सरकार इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर […]
कोलकाता/ नयी दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश आतंकवादियों और अराजक तत्वों का आशियाना बन गया है.
एक के बाद एक घटनाएं घट रही हैं और सरकार इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल आतंकी शरण लिये हुए हैं और वे बिना किसी डर के आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह नकवी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के माकड़ा गांव में वहां की स्थिति का जायजा लेने गया था, जहां हाल ही में हथियारबंद लोगों के हमले में तीन लोग मारे गये थे. पुलिस ने हालांकि प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने से रोक दिया था, जिस पर राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था.