अब सिंगर नहीं मंत्री की मां के रूप में पहचानेंगे लोगः बाबुल सुप्रियो की मां
कोलकाता: केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने बेटे को राज्य मंत्री के रुप में शामिल किए जाने की खबर से खुश गायक..नेता बाबुल सुप्रियो के अभिभावकों ने आज आशा जतायी कि वह लोगों के विकास के लिए काम करते हुए जनता का दिल जीतता रहेगा. बाबुल सुप्रियो की मां सुमित्रा बराल का कहना है कि वह बहुत […]
कोलकाता: केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने बेटे को राज्य मंत्री के रुप में शामिल किए जाने की खबर से खुश गायक..नेता बाबुल सुप्रियो के अभिभावकों ने आज आशा जतायी कि वह लोगों के विकास के लिए काम करते हुए जनता का दिल जीतता रहेगा. बाबुल सुप्रियो की मां सुमित्रा बराल का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि पहली बार सांसद बना उनका बेटा अब मंत्री बन गया है. उनका कहना है, ‘‘पहले लोग मुझे गायक की मां के रुप में जानते थे, फिर एक सांसद की मां के रुप में और अब मुझे मंत्री की मां के रुप में जानेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और आशा करती हूं कि जिस तरह से बाबुल ने अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता है वैसे ही अपने विकास कार्यों से जनता का दिल जीतते रहेंगे.’’सुप्रियो के पिता सुनील चन्द्र बराल का कहना है, ‘‘उसके तीन महीने के चुनाव प्रचार के दौरान मैंने देखा है कि लोगों तक पहुंचने के लिए वह कितनी मेहनत करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन पहले जब मेरा बेटा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से फोन पर बात कर रहा था, मैं बहुत खुश था.’’ पश्चिम बंगाल से चुने गए भाजपा के दो सांसदों में बाबुल सुप्रियो भी हैं. वह आसनसोल सीट से सांसद हैं.