पहली की छात्रा से यौन र्दुव्यवहार, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
दक्षिण कोलकाता के यादवपुर इलाके के एक स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा से ‘यौन र्दुव्यवहार’ का मामला सामने आने के बाद सोमवार को अभिभावकों के समूह ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. अभिभावक बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. हालात संभालने के लिए डीसी (साउथ सबर्बन डिवीजन) संतोष पांडे […]
दक्षिण कोलकाता के यादवपुर इलाके के एक स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा से ‘यौन र्दुव्यवहार’ का मामला सामने आने के बाद सोमवार को अभिभावकों के समूह ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. अभिभावक बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. हालात संभालने के लिए डीसी (साउथ सबर्बन डिवीजन) संतोष पांडे को मौके पर जाना पड़ा. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल की मौजूदमी में डीसी ने अभिभावकों की बातें सुनीं. पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. उधर, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्कूल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है. अभिभावकों में से एक संचिता सेन का आरोप था कि स्कूल की छात्रा ओं के साथ छेड़खानी की घटना नयी नहीं है.
इसके पहले भी महानगर के अन्य स्कूलों के अंदर इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने इस तरह की लापरवाही बरती. लिहाजा स्कूल में सुरक्षा बढ़ाने संबंधी 12 सूत्री मांगों को लेकर वह प्रदर्शन कर रही हैं. एक अन्य अभिभावक शर्मिष्ठा सेन का कहना है कि ज्यादा फीस लेने के बावजूद उनके बच्चों को स्कूल में कोई सुविधा नहीं मिलती. इसी कारण वह इस तरह की घटना का विरोध कर रही हैं.
स्कूल का बयान
उधर, जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एडुकेशन की ओर से सोमवार शाम एक बयान जारी कर कहा गया कि घटना को लेकर स्कूल बेहद गंभीर है. जांच में स्कूल प्रबंधन हर संभव मदद कर रहा है. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने तीन नवंबर को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी. स्कूल प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच करते हुए यहां की तीन आया व दो स्वीपर के साथ पूछताछ की है. पीड़ित बच्ची को भी सामने रख कर उसे पहचानने को कहा गया था. हालांकि अब तक मुख्य आरोपी की पहचान नहीं हो पायी है. बताया गया है कि इस घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन ने बस में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. इसके साथ ही छात्रा पर क्लास टीचर को विशेष नजर रखने को कहा गया है, जिससे सही आरोपी को पहचाना जा सके.
दस दिन बाद घटना सामने आयी
जानकारी के मुताबिक, 30 अक्तूबर को राणीकुठी मोड़ स्थित जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एडुकेशन का एक कार्यक्रम था. इसके लिए स्कूल के बच्चों को रवींद्र सरोवर ले जाया गया था. वहां जाने पर कक्षा एक की छात्रा ने स्कूल की आया को शौच के लिए ले जाने को कहा. आया ने जल्दबाजी में बस के चालक के साथ बच्ची को शौच करवाने के लिए भेज दिया. आरोप है कि उसी दौरान बस चालक ने बच्ची के साथ यौन र्दुव्यवहार किया. बच्ची ने अभिभावकों को घटना के बारे में बता दिया. बदनामी से बचने के लिए बच्ची के अभिभावकों ने थाना जाने के बजाय प्रिंसिपल से शिकायत की. आंतरिक जांच का कोई निष्कर्ष न निकलने पर घटना के दस दिन बाद रविवार शाम को प्रिंसिपल ने मैसेज भेज कर इसकी जानकारी यादवपुर क्षेत्र के डीसी को दी. बाद में पीड़िता के घरवालों से मिल कर डीसी ने छेड़खानी की शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करवा कर मामले की जांच शुरू की.