धोखाधड़ी में मंगलम ग्रुप का निदेशक गिरफ्तार

कोलकाता. 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मंगलम ग्रुप के निदेशक को ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम उज्ज्वल सिकदर है. उसे रिजेंट पार्क इलाके से गुरुवार शाम को दबोचा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. गुप्त जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 2:30 AM

कोलकाता. 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मंगलम ग्रुप के निदेशक को ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम उज्ज्वल सिकदर है.

उसे रिजेंट पार्क इलाके से गुरुवार शाम को दबोचा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. गत अगस्त महीने में उसकी पत्नी रूना सिकदर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस का कहना है कि इस कंपनी पर जमाकर्ताओं से रुपये वसूल कर बाजार से भाग खड़ा होने का आरोप लगा था, जिसके बाद इसकी शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस कंपनी के दो अन्य निदेशक के नाम पर अब भी लुक आउट नोटिस जारी है. उनकी भी तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version