बंगाल में फिर संगठित हो रहे हैं माओवादीः सीआरपीएफ
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में माओवादियों के फिर से संगठित होने का संकेत देते हुए सीआरपीएफ अधिकारियों ने आज कहा कि अर्धसैनिक बल क्षेत्र में विभिन्न माओवादी नेताओं की गतिविधियों के बारे में मिलने वाली सूचनाओं पर कडी नजर रखे हुए हैं. पश्चिम बंगाल सेक्टर के आईजी (सीआरपीएफ)विवेक सहाय ने संवाददाताओं से कहा, […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में माओवादियों के फिर से संगठित होने का संकेत देते हुए सीआरपीएफ अधिकारियों ने आज कहा कि अर्धसैनिक बल क्षेत्र में विभिन्न माओवादी नेताओं की गतिविधियों के बारे में मिलने वाली सूचनाओं पर कडी नजर रखे हुए हैं.
पश्चिम बंगाल सेक्टर के आईजी (सीआरपीएफ)विवेक सहाय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि माओवादी बंगाल में फिर से संगठित होने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. हमें खुफिया जानकारी मिली है कि माओवादी नेता रंजीत पाल और अन्य जंगलमहल में यहां वहां जा रहे हैं.’’सहाय ने कहा, ‘‘हम हाईअलर्ट पर हैं. हमारी यहां छह बटालियन लगी हैं. लेकिन मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि जंगलमहल में स्थिति तीन साल पहले की तुलना में काफी बेहतर है.’’