तृणमूल-भाजपा में बमबाजी, फायरिंग
पानागढ़: बीरभूम जिले के पाड़ुई थाना अंतर्गत सिरसिय गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच शनिवार को जम कर बमबाजी और फायरिंग हुई. गांव रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस पर दोनों ही पक्षों से हमला किया गया. बमबाजी, फायरिंग के बीच पुलिस वाहनों को भी […]
पानागढ़: बीरभूम जिले के पाड़ुई थाना अंतर्गत सिरसिय गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच शनिवार को जम कर बमबाजी और फायरिंग हुई. गांव रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस पर दोनों ही पक्षों से हमला किया गया. बमबाजी, फायरिंग के बीच पुलिस वाहनों को भी निशाना बनाया गया.
स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की. अश्रु गैस के गोले दागे. रैफ उतारी गयी. दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थकों के घायल होने की खबर है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोई भी घायल ग्रामीण या अपराधी नहीं मिला है.
पुलिस गांव के बाहर तैनात है. भाजपा जिला अध्यक्ष दूध कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी के बढ़ते जनाधार को देख तृणमूल नेता पार्टी समर्थित गांवों में हमला करा रहे हैं. तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल का कहना है कि भाजपा के समर्थक और नेता बेलगाम हो गये है. वे पार्टी समर्थकों और पुलिस पर हमला कर रहे है.