पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज खूब हंगामा हुआ. हंगामा उस समय बहुत बढ़ गया जब अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भारतीय कम्युनिस्ट पाटी (मार्क्सवादी) के सदस्य और विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा द्वारा सदन में श्यामल सेन रिपोर्ट को लेकर लाये गये स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. प्रस्ताव को पढ़ते हुए मिश्रा ने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज खूब हंगामा हुआ. हंगामा उस समय बहुत बढ़ गया जब अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भारतीय कम्युनिस्ट पाटी (मार्क्सवादी) के सदस्य और विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा द्वारा सदन में श्यामल सेन रिपोर्ट को लेकर लाये गये स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
प्रस्ताव को पढ़ते हुए मिश्रा ने कहा कि सेन पैनल ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसे सदन में रखा जाना चाहिए। यह रिपोर्ट उन हजारों निवेशकों के हित से जुड़ी है जिसने सारदा पोंजी योजना समूह में पैसा लगाया है. बनर्जी ने प्रस्ताव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया और वाम मोर्चा के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारे लगाने लगे.
अध्यक्ष ने वाम मोर्चा के विधायकों को अपनी सीट पर बैठ जाने का अनुरोध किया और मिश्रा को आश्वासन दिया कि अगर जरूरत हुई तो कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.उन्होंने इस संबंध में संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी का भी ध्यान आकर्षित किया.