बर्दवान बम विस्फोट मामला: बांग्लादेशी एजेंसियों से एनआइए ने की बात

ढाका: बर्दवान विस्फोट के पीछे की साजिश का खुलासा करने के प्रयास में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों के एक दल ने अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ बातचीत की. गृहमंत्रालयके एक प्रवक्ता ने कहा : वे (एनआइए प्रतिनिधिमंडल) हमारे (गृह मंत्रालय के) वरिष्ठ सचिव मोहम्मद मोजम्मल हक खान तथा अन्य संबंधित अधिकारियांे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 2:46 AM

ढाका: बर्दवान विस्फोट के पीछे की साजिश का खुलासा करने के प्रयास में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों के एक दल ने अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ बातचीत की. गृहमंत्रालयके एक प्रवक्ता ने कहा : वे (एनआइए प्रतिनिधिमंडल) हमारे (गृह मंत्रालय के) वरिष्ठ सचिव मोहम्मद मोजम्मल हक खान तथा अन्य संबंधित अधिकारियांे के साथ बैठक कर रहे हैं.

उन्हांेने संवाददाताओं से कहा कि ढाका में भारतीय उच्चायोग का एक प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में एनआइए के साथ शामिल हुआ.एनआइए महानिदेशक शरद कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल सोमवार को यहां पहुंचा जो पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के लिए कथित रूप से जिम्मेदार आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की साजिश का खुलासा करने में सहयोग मांगेगा. इससे पहले, ढाका ने खुफिया जानकारियां साझा करने का आश्वासन दिया था.

दोनों देश करेंगे सहयोग

एनआइए ने जेएमबी के बर्दवान माड्यूल के मुख्य कमांडर साजिद, अमजद शेख और जिया उल हक को गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की. बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने साजिद के भाई मोहम्मद मोनायम को पकड़ा है. ढाका में भारतीय मिशन ने सोमवार को कहा कि एनआइए टीम द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग के तहत बांग्लादेश के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.बांग्लादेश के गृह राज्यमंत्री असदुज्जमां खान ने कल कहा था कि एनआइए प्रतिनिधिमंडल के बांग्लादेशी टीम के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version