वर्धमान विस्फोट मामला : हैदराबाद में गिरफ्तारी, वर्धमान में छापेमारी में आइइडी कैमिकल जब्त
नयी दिल्ली/वर्धवान:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा वर्धवान ब्लास्ट मामले में हैदराबाद में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद वर्धवान में आज कई जगहों पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में एनआइए ने आइइडी कैमिकल को जब्त किया है. उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हैदराबाद में गिरफ्तार व्यक्ति म्यांमार का नागरिक बताया जा […]
नयी दिल्ली/वर्धवान:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा वर्धवान ब्लास्ट मामले में हैदराबाद में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद वर्धवान में आज कई जगहों पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में एनआइए ने आइइडी कैमिकल को जब्त किया है.
उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हैदराबाद में गिरफ्तार व्यक्ति म्यांमार का नागरिक बताया जा रहा है. कथित तौर पर उसे पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान ने प्रशिक्षितकिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कथित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हैदराबाद में रहे खलीद उर्फ खालिद मोहम्मद को राज्य पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था.
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के यह महसूस करने पर कल अपराह्न उसे एनआईए को सौंप दिया गया कि बर्दवान विस्फोट में उसकी भूमिका की जांच किये जाने की आवश्यकता है.