17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्धमान विस्फोट कांड: आरोपी सहानुर पुलिस को चकमा दे भागा, सहयोगी हिरासत में

गुवाहाटी (धुबरी) : कल देर रात असम के धुबरी जिले में बर्धमान विस्‍फोट के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को चकमा खाना पड़ा. आरोपी सहानुर आलम को पुलीस को चकमा देकर भाग गया. इस दौरान पुलीस ने उसके दो सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है. धुबरी जिले के पुलिस अधीक्षक […]

गुवाहाटी (धुबरी) : कल देर रात असम के धुबरी जिले में बर्धमान विस्‍फोट के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को चकमा खाना पड़ा. आरोपी सहानुर आलम को पुलीस को चकमा देकर भाग गया. इस दौरान पुलीस ने उसके दो सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है.

धुबरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम. एन. सरमा ने बताया कि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों शख्स उसके रिश्तेदार भी हैं.

सरमा ने कहा कि सहानुर देर रात करीब ढाई बजे फरार हो गया. उसे भनक मिल गयी थी कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम फकीरगंज में मौजूद है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह दूरदराज में नदी के तटवर्ती क्षेत्र में छिपा हुआ है. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए तीन दिन पहले एक अभियान शुरु किया गया था.

वह जिस इलाके से भागा है, उसकी सीमाएं मेघालय और बांग्लादेश से मिलती है. उसका पता लगाने के लिए अभियान शुरु किया गया है.

सरमा ने कहा कि सहानुर आलम उर्फ डाक्टर के बांग्लादेश भागने के आसार को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी सतर्क कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार उसके दो सहयोगियों की पहचान अब्दुल नूर और सहानुर अली के रुप में हुयी है. आरोपी ने उनके घर में शरण ले रखी थी.

विस्फोट की पड़ताल कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सहानुर के संबंध में जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है.

एनआईए ने बारपेटा जिले में उसके घर की अब तक तीन बार तलाशी ली है और कुछ दस्तावेज, अरब देशों के सिक्के और बैंक पासबुक बरामद की हैं.

सहानुर आलम की पत्नी सुजना बेगम को यहां छह नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी पुलिस हिरासत में है.

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट मामले में अब तक असम में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सुजना और सहानुर का भाई जकारिया शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें