आज पुलिस आयुक्त से मिलेगी भाजपा

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गुरुवार को दोपहर एक बजे प्रदेश भाजपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि दल कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार में पुलिस आयुक्त से मिलेगा. इस प्रतिनिधि दल में असीम सरकार, आरके मोहंती, आरके हांडा, आरके त्रिपाठी, सुजित घोष, जॉर्ज बेकर व जयप्रकाश मजुमदार रहेंगे. संयोजन के लिए साथ में आलोक गुहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 2:54 AM

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गुरुवार को दोपहर एक बजे प्रदेश भाजपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि दल कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार में पुलिस आयुक्त से मिलेगा. इस प्रतिनिधि दल में असीम सरकार, आरके मोहंती, आरके हांडा, आरके त्रिपाठी, सुजित घोष, जॉर्ज बेकर व जयप्रकाश मजुमदार रहेंगे. संयोजन के लिए साथ में आलोक गुहा रॉय रहेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दी.

उन्होंने कहा कि गत 21 जुलाई को विक्टोरिया हाउस के सामने तृणमूल की सभा के बाद अगले ही दिन यानी 22 जुलाई को उसी सभास्थल के लिए अनुमति मांगते हुए भाजपा ने चिट्टी दी थी.

उसकी प्रति पुलिस की ओर से स्वीकार की गयी थी. इसके बाद पुलिस को चार पत्र दिये गये, लेकिन पुलिस ने किसी का भी जवाब नहीं दिया. बाध्य होकर उन्होंने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पुलिस को 21 नवंबर को भाजपा को लिखित रूप से अपने फैसले की बाबत सूचित करना होगा. यदि पुलिस के फैसले से वह संतुष्ट होते हैं, तो ठीक है, वरना सोमवार को फिर अदालत पहुंचेंगे.

अदालत को जो भी फैसला होगा उन्हें स्वीकार्य होगा. श्री सिन्हा ने बताया कि तृणमूल की वजह से वह विक्टोरिया हाउस के सामने सभा नहीं चाहते, बल्कि लाखों लोगों की मौजूदगी की वजह से ऐसी मांग कर रहे हैं. इतने लोग आरआर एवेन्यू में समा नहीं सकेंगे. पुलिस से श्री सिन्हा की अपील थी कि अपनी निष्पक्षता को साबित करते हुए भाजपा को विक्टोरिया हाउस के सामने सभा करने की अनुमति वह दे दें. तृणमूल के हमले से पुलिस का मनोबल पहले ही गिरा हुआ है. इस फैसले से वह फिर से सिर उठा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version