श्रृंजय बोस की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता, हम पर वार होगा, तो हम जवाब देंगे
कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी ने आज श्रृंजय बोस की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रृंजय बोस को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि मैं धर्मनिरपेक्षता पर आयोजित सम्मेलन में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि मैं धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में हजार बार शामिल हूंगी. उन्होंने कहा कि अगर […]
कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी ने आज श्रृंजय बोस की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रृंजय बोस को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि मैं धर्मनिरपेक्षता पर आयोजित सम्मेलन में शामिल हुई.
उन्होंने कहा कि मैं धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में हजार बार शामिल हूंगी. उन्होंने कहा कि अगर हम पर वार होता है तो हम जवाब देंगे. हम सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हैं. ममता ने सीबीआई पर हमला करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इसकी विश्वसनीयता पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि देश को चलाना आसान नहीं है.
देश से प्रेम करना पड़ता है. लेकिन भाजपा के शासनकाल में पिछले छह महीनों में हर जगह दंगे हो रहे हैं. ममता ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करे.
गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय बोस को शुक्रवार को सीबीआइ ने छह घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ ने बोस के चार खातों पर रोक लगायी है.
इसमें उनके विभिन्न निजी बैंकों में तीन व्यक्तिगत खाते व एक उनके नाम से प्रोफेशनल खाता, साहित्यिक प्रकाशन का है, जिसके वह मालिक हैं. तृणमूल सांसद पर सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन को धमकी देकर व ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप है. शुक्रवार सुबह सीबीआइ उन्हें पत्र देकर पूछताछ के लिए बुलाया था.