ममता की नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती, हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार करें

कोलकाता : आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में दंगे करवा रही है और वह देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है. ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ऐसी कार्रवाइयां कर रही है जिससे तृणमूल सरकार की छवि बिगड़े. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:19 PM

कोलकाता : आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में दंगे करवा रही है और वह देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है.

ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ऐसी कार्रवाइयां कर रही है जिससे तृणमूल सरकार की छवि बिगड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी पार्टी के सांसदों की गिरफ्तारी साजिश के तहत की गयी है. केंद्र सरकार किसी भी हाल में हमारी पार्टी को बदनाम करना चाहती है. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये.

गौरतलब है कि सारधा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद से लंबी पूछताछ की गयी थी, उसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

सांसद की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल ममता बनाम केंद्र सरकार जैसा बनता जा रहा है. श्रृंजॉय की गिरफ्तारी के बाद बंगाल सरकार ने अमित शाह को कोलकाता में रैली की अनुमति नहीं दी और अब केंद्र सरकार पर यह हमला.

Next Article

Exit mobile version