तृणमूल कांग्रेस ने विश्वसनीयता खो दी : बाबुल सुप्रियो
कोलकाता. केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के तीखे तेवर को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अराजकता है और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खतरनाक […]
कोलकाता. केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के तीखे तेवर को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अराजकता है और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खतरनाक है. सोमवार को सुप्रियो ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह वाकई शर्मनाक है कि एक पार्टी जिसने सारी विश्वसनीयता खो दी है और सही तरीके से सोच नहीं रही है, वह इस तरह के आरोपों के साथ आ रही है.
वह ममता के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि मोदी सरकार उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ ‘चयनात्मक प्रतिशोध’ को अंजाम दे रही है. सारधा घोटाले के लिए तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी केंद्र द्वारा सीबीआइ के कथित दुरुपयोग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन का सहारा ले रही हैं लेकिन चिटफंड घोटाले में गरीबों के धन के साथ खेला गया है. उन्होंने कहा कि यह देखना दु:खद है कि गरीबों के लिए लड़ने के नाम पर सत्ता में आयीं मुख्यमंत्री इस तरह का रुख अपना रही हैं.