सारधा घोटाला : ईडी ने जब्त किये पेंटर शुवोप्रसन्ना के दो बैंक खाते
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने पेंटर शुवोप्रसन्ना के दो बैंक खातों को जब्त कर लिया. ईडी के एक सूत्र ने बताया, हमने पिछले सोमवार को उन्हें ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन भेजा था. वह नहीं आये और दस्तावेजों के बजाये चार्टर्ड अकाउंटेंट को भेज दिया. […]
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने पेंटर शुवोप्रसन्ना के दो बैंक खातों को जब्त कर लिया.
ईडी के एक सूत्र ने बताया, हमने पिछले सोमवार को उन्हें ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन भेजा था. वह नहीं आये और दस्तावेजों के बजाये चार्टर्ड अकाउंटेंट को भेज दिया. सूत्र ने कहा कि कानूनी प्रावधानों के मुताबिक शुवोप्रसन्ना को व्यक्तिगत रूप से पेश होना पड़ेगा.
सूत्र ने कहा कि ईडी ने पेंटर के दो बैंक खातों को भी जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि धन की हेराफेरी का मामला है.एजेंसी ने पहले पेंटर से एक टीवी चैनल में अपने शेयर को सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्तो सेन को बेचने के मामले में पूछताछ की. शुवोप्रसन्ना को सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस का करीबी माना जाता है.
लेकिन उन्हें फिर से पेश होने के लिए कहा गया क्योंकि ईडी के अधिकारियों ने उनके बयान में कुछ विसंगतियां पायी थीं जिससे पेंटर बच रहे थे.
सूत्र ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक ईडी पहले पेंटर पर समन का जवाब नहीं देने के लिए जुर्माना करेगा. अगला कदम गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई होगी.
निदेशालय ने आज रोज वैली के प्रमुख गौतम कुंडु से भी पूछताछ की जिनकी कंपनी लोगों से धन जमा करने के लिए निगरानी में थी. ईडी ने रोज वैली के करीब 2500 बैंक खातों को जब्त कर लिया था.