13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhono Dhanyo Auditorium : आनेवाली थी ममता बनर्जी, अचानक गिर गया होर्डिंग समेत गेट, बड़ा हादसा टला

Dhono Dhanyo Auditorium : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यक्रम से पहले धनधान्य थिएटर में हादसा. शुरुआत में यह बताया गया कि थिएटर के गेट पर तोरण गिरने से दो लोग घायल हो गए.

Dhono Dhanyo Auditorium : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कार्यक्रम से पहले धन धान्य ऑडिटोरियम में हुआ बड़ा हादसा. मिली जानकारी के अनुसार थिएटर के गेट पर होर्डिंग समेत गेट गिरने से दो लोग घायल हो गए. उनको अस्पताल ले जाया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को महानायक उत्तम कुमार की पुण्य तिथि है. उनकी याद में धन धान्य ऑडिटोरियम में एक सभा का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था. हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही तोरण गिरने से बड़ा हादसा हो गया.

दो लोग हुए घायल

खबर है कि धन धान्य ऑडिटोरियम के गेट नंबर 1 के पास का तोरण अचानक गिर गया. असितवरन सरदार और विश्वनाथ सरकार घायल हो गये. इनमें से एक सरकारी कर्मचारी है. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. दोनों को ट्रॉमा केयर विभाग में भर्ती कराया गया है. इलाज जारी है. हालांकि इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल व्यापत हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस की ओर से ऑडिटोरियम में लगे सभी ताेरण खोलने का निर्दश दिया गया .

संदेशखाली में नदी से तृणमूल कर्मी का शव बरामद, इलाके में तनाव

हादसा मुख्यमंत्री के थिएटर पहुंचने से आधे घंटे पहले हुआ

हादसा मुख्यमंत्री के थिएटर पहुंचने से आधे घंटे पहले हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, कई लोग थिएटर के बाहर खड़े थे. उसी समय हवा के झोंके से होर्डिंग समेत गेट अचानक गिर गया. इसके नीचे कम से कम 20 से 25 लोग दब गये थे. इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गये. बाकियों की चोटें उतनी गंभीर नहीं हैं. इस घटना से मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है. घटना के बाद थिएटर में लगे सभी होर्डिंग हटा दिए गए.

Modi Bihar Visit: नरेन्द्र मोदी 19 को आयेंगे बिहार, यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें