बादुलिया से 20 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

आरोप है कि वह देसी शराब बना कर इलाके में इसकी तस्करी करनेवालों को सप्ताई करता है

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:54 PM

बीरभूम.

लोकपुर थाना क्षेत्र के बादुलिया में पुलिस ने अभियान चला कर 20 लीटर देसी शराब बरामद की. साथ ही इसका धंधा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम लोटन डोम बताया गया है. आरोप है कि वह देसी शराब बना कर इलाके में इसकी तस्करी करनेवालों को सप्ताई करता है. बीरभूम में उससे लगे झारखंड राज्य के विभिन्न हिस्सों के जरिये शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है. एक रास्ता बंद होने पर शराब तस्करी के वैकल्पिक मार्ग के आरोपी इस्तेमाल करते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर लोकपुर थाने की पुलिस ने बादुलिया गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब बरामद की. साथ ही इसकी तस्करी के आरोपी को भी दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बादुलिया का ही बाशिंदा है. नकरकोंडा पंचायत क्षेत्र से ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मालूम रहे कि इससे पहले लोकपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर मोटरसाइकिल के साथ सैकड़ों लीटर शराब जब्त की थी और कई लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. खास बात यह है कि अवैध शराब के खिलाफ लोकपुर थाने की पुलिस तत्पर रही है. इसके अलावा पुलिस विभाग ने विभिन्न बैठकों में अवैध कच्ची शराब पर प्रतिबंध को लेकर स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा था. क्षेत्र व समाज को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पुलिस ने सबसे आगे आने का आह्वान भी किया है.

Next Article

Exit mobile version