तारकेश्वर के दूध तालाब में छोड़ी गयीं 20 हजार मछलियां

तालाबों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए गंगा मिशन ने तालाबों में मछलियां छोड़ने का अभियान शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:31 AM

कोलकाता. तालाबों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए गंगा मिशन ने तालाबों में मछलियां छोड़ने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत तारकेश्वर में मंदिर के निकट स्थित दूध तालाब और आसपास के अन्य तालाबों में 20 हजार मछलियां छोड़ी गयीं. इसके साथ ही पक्षियों के आवास के लिए 100 घोसले भी वितरित किये गये. इस मौके पर आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए दो वाटर कूलर भी भेंट किये गये. इस मौके पर गंगा मिशन के राष्ट्रय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने बताया कि तालाब हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है. तालाब हमारी जल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ हजारों जीव-जंतुओं और पशु-पक्षियों को आश्रय और आहार उपलब्ध करवाते हैं. भूमिगत जल के स्तर को बनाये रखते हैं. तालाबों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना हमारी जिम्मेदारी है. गोयनका ने बताया कि तालाबों का अपना ईको सिस्टम होता है. अपने ईको सिस्टम के जरिये तालाब अपने आप को स्वच्छ करते रहते हैं. मछलिया तालाबों के ईको सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version