कांकसा में 200 लीटर अवैध देसी दारू जब्त
सोमवार को छापेमारी अभियान में अवैध दारू जब्त की गयी, पर किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के रंगरे गांव के आदिवासी पाड़ा में आबकारी विभाग व पुलिस ने साझा अभियान चला कर करीब 200 लीटर अवैध देसी दारू और इसे बनाने के उपकरण जब्त किये. पुलिस को इस बाबत इलाके की महिलाओं से लगातार शिकायतें मिल रही थीं. सोमवार को छापेमारी अभियान में अवैध दारू जब्त की गयी, पर किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. बताया गया है कि कांकसा जंगलमहल में देसी दारू का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है. इसके चलते इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. जंगलमहल में भी शराब पर पाबंदी की मांग पर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. बावजूद इसके अवैध शराब के कारोबार पर रोक नहीं लगी है. अवैध दारू पीने से कई लोग बीमार पड़े हैं और कई जान भी गंवा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है