हावड़ा. नवान्न में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा हावड़ा के विभिन्न इलाकों में हो रही अवैध पॉर्किंग के खिलाफ कड़े रुख को देखते हुए पुलिस प्रशासन तत्पर हुआ है. अब जगह-जगह पुलिस द्वारा हावड़ा के विभिन्न इलाकों में अवैध पॉर्किंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को लिलुआ थाना द्वारा अवैध पॉर्किंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम दीपक छेत्री बताया जाता है. आरोप है पार्किंग के रूप में हर वाहन से दो-दो सौ रुपये वसूले जा रहे हैं.
बाली नगरपालिका में जगह-जगह हो रही अवैध पार्किंग : हावड़ा में वर्षों से चल रही अवैध पार्किंग के खिलाफ सोमवार को मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद हावड़ावासियों को यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही हावड़ा शहर अवैध पार्किंग से मुक्त हो जायेगा. हालांकि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी हावड़ा के बाली नगरपालिका में जगह-जगह धड़ल्ले से सड़क किनारे अवैध पॉर्किंग का खेल जारी है. हावड़ा का धर्मतला इलाका हो, मालोकी बगान हो या फिर काली मजूमदार रोड, या फिर बाली नगरपालिका का 33 नंबर वार्ड, हो सभी स्थानों पर बड़े वाहन खास कर 12 चक्का वाले वाहनों का जमावड़ा रहता है. सारे दिन सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं. इसके साथ ही गोशाला रोड़ इलाके में भी अवैध पॉर्किंग का खेला जारी है. बताया गया है कि कुछ राजनीतिक पहुंच वाले पहुंच का धौंस दिखा कर अवैध पार्किंग कर रहे हैं. हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि अवैध पॉर्किंग के खिलाफ एचएमसी शुरू से अभियान चलाता रहा है, जो आगे भी चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है