WB News : कोलकाता के 200 स्कूलों को मिला था बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल

WB News : कथित तौर पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए भेजी गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस मेल की सत्यता की जांच की जा रही है.

By Shinki Singh | April 8, 2024 6:30 PM

WB News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कई स्कूलों (School) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दावा किया जा रहा है कि यह धमकी स्कूल अधिकारियों को मेल से भेजी गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस मेल की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ‘हैप्पीहॉटडॉग101’ नाम की एक ईमेल आईडी से राज्य के विभिन्न स्कूलों को धमकी भरे पत्र भेजे गए हैं. हालांकि, प्नभात खबर आनलाइन भी इस स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर पा रहा है.

कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी के कुछ स्कूलों को भी यह ईमेल मिला

धमकी भरे मेल में स्कूलों की कुल संख्या, साथ ही सूची में कौन से जिले के स्कूल हैं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी के कुछ स्कूलों को भी यह ईमेल मिला है.ईमेल में लिखा है, यह संदेश सभी के लिए है. क्लासरूम के बाहर बम हैं. कल सुबह जब बच्चे स्कूल में होंगे तब बम फटेंगे. इस मैसेज में कहा गया है कि इस घटना के पीछे दो आतंकियों चिंग और डोल का हाथ है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना

कोलकाता के इंडियन म्यूजियम को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

कोलकाता के इंडियन म्यूजियम को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी. मेल मिलने के बाद संग्रहालय के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया. खबर मिलते ही कोलकाता पुलिस सक्रिय हो गयी. शीर्ष पुलिस अधिकारी तुरंत भारतीय संग्रहालय पहुंचे. एक बम निरोधक दस्ता भेजा गया था. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ था लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने किया सवाल, आधी रात में एनआईए को क्यों करनी पड़ी छापेमारी

Next Article

Exit mobile version