बर्दवान(पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (बीएमसीएच) के चिकित्सकों ने दुर्लभ ऑपरेशन के बाद आपस में जुड़े जुडवा बच्चों को अलग किया.
बीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. उत्पल दॉन ने संवाददाताओं को बताया, यह पहली बार है जब पश्चिम बंगाल में कोलकाता से बाहर किसी अस्पताल में छाती और पेट से आपस में जुड़े जुड़वा बालकों को ऑपरेशन के बाद अलग किया गया.
उन्होंने बताया कि डॉ नरेन मुखर्जी के नेतृत्व में दस सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने पांच घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने यह भी बताया कि बालक अब बिल्कुल ठीक हालत में हैं. दॉन ने बताया कि सीमित संसाधन के बावजूद चिकित्सक इस उपलब्धि को हासिल करने में सक्षम रहे.