बर्दवान विस्फोट मामला: तीन आरोपी पांच दिनों की एनआइए हिरासत में
कोलकाता: एक स्थानीय अदालत ने बर्दवान विस्फोट के मामले में तीन आरोपियों को शुक्रवार को पांच दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की हिरासत में भेज दिया. दरअसल, एनआइए ने अदालत में दलील दी कि बांग्लादेश से आये अधिकारी इनसे पूछताछ करना चाहते हैं. महानगर की सत्र अदालत के मुख्य जज मुमताज खान ने […]
कोलकाता: एक स्थानीय अदालत ने बर्दवान विस्फोट के मामले में तीन आरोपियों को शुक्रवार को पांच दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की हिरासत में भेज दिया. दरअसल, एनआइए ने अदालत में दलील दी कि बांग्लादेश से आये अधिकारी इनसे पूछताछ करना चाहते हैं.
महानगर की सत्र अदालत के मुख्य जज मुमताज खान ने साजिद, खालिद और हकीम को हिरासत में देने का एनआइए का अनुरोध स्वीकार कर लिया और दो दिसंबर तक के लिए उन्हें जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. हकीम न्यायिक हिरासत में था.
बांग्लादेशी नागरिक साजिद और म्यांमार निवासी खालिद को भी न्यायाधीश ने पांच दिनों के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया है. एनआइए के वकील श्यामल घोष ने आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) की टीम विस्फोट के सिलसिले में इनसे पूछताछ करना चाहती है. आरएबी की टीम गुरुवार को कोलकाता पहुंची है.