15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्धमान विस्फोट की जांच ने बांग्लादेश को अलर्ट किया: बीजीबी प्रमुख

नयी दिल्ली: बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने आज कहा कि बर्धमान धमाके के मामले की जांच ने उनके देश को अलर्ट कर दिया है जो अब इस संदर्भ में कदम उठा रहा है. बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल ‘बीजीबी’ के प्रमुख मेजरल जनरल अजीज अहमद ने पीटीआइ-भाषा से कहा, ‘‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआइए: […]

नयी दिल्ली: बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने आज कहा कि बर्धमान धमाके के मामले की जांच ने उनके देश को अलर्ट कर दिया है जो अब इस संदर्भ में कदम उठा रहा है.

बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल ‘बीजीबी’ के प्रमुख मेजरल जनरल अजीज अहमद ने पीटीआइ-भाषा से कहा, ‘‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआइए: की टीम ने अभी बांग्लादेश का दौरा किया है. उन्होंने इस मुद्दे (बर्धमान विस्फोट) पर काफी जानकारी साझा की है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम भी भारतीय एजेंसियों के साथ बातचीत के लिएभारत मेंआईहै. मेरा मानना है कि दोनों पक्षों में अच्छा संवाद चल रहा है और जहां तक इस मुद्दे का सवाल है तो निश्चित तौर पर इसने हमें अलर्ट किया है तथा हम निश्चित तौर पर कदम उठाएंगे.’’
बीजीबी के महानिदेशक, बीएसएफ के विशेष निमंत्रण पर भारत आए हैं. यहां आज वह बीएसएफ के 49वें स्थापना दिवस समारोह के गवाह बने. अहमद ने कहा कि इस मामले में सूचना का आदान-प्रदान दोनों देशों की जांच एवं खुफिया एजेंसियों के बीच बड़े पैमाने पर हुआ है.उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर कई चुनौतियां हैं तथा दोनों सुरक्षा बल 4,096 किलोमीटर की इस सीमा पर अवैध आवाजाही पर नजर रखने के लिए कदम उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें