सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के पहले दिन मंगलवार को सिलीगुड़ी आ रही हैं. मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सिलीगुड़ी में प्रशासनिक तत्परता जोर-शोर से जारी है.
मुख्यमंत्री यहां पहले तृणमूल नेताओं के साथ एक बैठक करेंगी और उसके बाद बाघाजतीन पार्क में आयोजित एक कर्मी सभा को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जनसभा स्थल पर स्टेज बनाने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे तमाम आला अधिकारी पहले ही सिलीगुड़ी पहुंच चुके हैं.
इन अधिकारियों ने आज भी जनसभा स्थल का दौरा किया. इन अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. बागडोगरा हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे बाघाजतीन पार्क आयेंगी. इस बीच, ममता बनर्जी के इस दौरे को लेकर सिलीगुड़ी में राजनीतिक पारा भी उफान पर है.
राज्य में भाजपा के बढ़ते प्रभाव के बीच ममता बनर्जी तृणमूल समर्थकों में किस तरह से जोश भरेंगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का मानना है कि कोलकाता में रविवार को संपन्न भाजपा अध्यक्ष अमित साह की जनसभा में भारी भीड़ को देखकर ममता बनर्जी की चिंता बढ़ गयी है. अमित साह उत्तर बंगाल दौरे पर भी आने वाले हैं.