पूर्वी भारत में दो हजार शौचालय बनायेगा सीआइआइ

कोलकाता. केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़ते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में साल 2016 तक कम से कम 2,000 शौचालयों का निर्माण करायेगा. सीआइआइ पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख विरेश ओबेरॉय ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 2:42 AM

कोलकाता. केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़ते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में साल 2016 तक कम से कम 2,000 शौचालयों का निर्माण करायेगा. सीआइआइ पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख विरेश ओबेरॉय ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ा हुआ, यह उनके सामाजिक एजेंडा का हिस्सा है.

श्री ओबेरॉय ने कहा कि सीआइआइ पहले ही इस मिशन को पूरा करने के लिए कॉरपोरेट घरानों, स्थानीय निकायों, सरकारों, स्व-सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिल कर काम रहा है. उन्होंने बताया पूर्वी भारत में स्थित स्कूलों में अभी शौचालय की व्यवस्था नहीं है.

पूरे देश में करीब 4,16,000 स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है, इनमें से बंगाल के 20387, ओड़िशा के 21560, बिहार के 18822, झारखंड के 7329 व छत्तीसगढ़ के 6723 स्कूल शामिल हैं. इस मौके पर सीआइआइ द्वारा शुरू किये गये ‘ मिशन सेनिटेशन ऑफ स्कूल्स ’ के चेयरमैन दीपंकर चटर्जी ने कहा कि इसकी वजह से यहां शिक्षा प्रभावित हो रही है. ग्रामीण स्कूलों में छात्रओं के स्कूल छोड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यही है, जिसे हमें हर हाल में दूर करना होगा.

Next Article

Exit mobile version