15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने बर्दवान विस्फोट मामले में कुछ संदिग्ध बैंक खातों का पता लगाया

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बर्दवान विस्फोट मामले में धनशोधन के पहलू से जांच करते हुए कुछ संदिग्ध बैंक खातों का पता लगाया है और वह इस बात की जांच करेगा कि क्या उनका संबंध आतंकवाद के वित्तपोषण से है? एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, बर्दवान विस्फोट मामले में धन संबंधी कड़ी की जांच […]

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बर्दवान विस्फोट मामले में धनशोधन के पहलू से जांच करते हुए कुछ संदिग्ध बैंक खातों का पता लगाया है और वह इस बात की जांच करेगा कि क्या उनका संबंध आतंकवाद के वित्तपोषण से है?

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, बर्दवान विस्फोट मामले में धन संबंधी कड़ी की जांच में हमें कुछ अज्ञात लोगों के कुछ खाता नंबर मिले हैं. सूत्र ने कहा कि एजेंसी को कुछ लोगों के खाता नंबर मिले हैं और इन लोगों की पहचान सुनिश्चित की जानी है.

एजेंसी इन खातों के संभावित संबंधों की जांच यह पता लगाने के लिए करेगी कि क्या धन का इस्तेमाल आतंक के वित्तपोषण के लिए किया गया? नवंबर की शुरुआत में ईडी ने विस्फोट के संदर्भ में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और इसके कई सदस्यों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था.
एजेंसी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से दायर प्राथमिकी और उसकी ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था. एनआईए बीते दो अक्तूबर को हुए विस्फोट की जांच आतंक के दृष्टिकोण से कर रही है. सूत्र ने कहा कि प्राथमिकी में जिन आरोपियों का नाम दर्ज है, उनके खातों की भी जांच धन से जुड़ी इस कड़ी का पता लगाने के लिए की जा रही है.
जब सूत्र से पूछा गया कि क्या एजेंसी को ऐसा कोई सुराग मिला है कि पोंजी कंपनियों द्वारा जुटाये गये धन का इस्तेमाल आतंक के वित्तपोषण में किया जा रहा था, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सुराग अब तक नहीं मिला है.
एनआईए द्वारा जांच का प्रभार संभाले जाने के कुछ समय बाद ही, एजेंसी के आतंक वित्त पोषण प्रकोष्ठ के एक दल ने सूचनाएं साझा करने के लिए ईडी के अधिकारियों से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें