प्रेसिडेंसी जेल में सात दिनों से अनशन कर रहे थे, कुणाल घोष पड़े बीमार
कोलकाता: प्रेसिडेंसी जेल में लगातार सात दिनों से अनशन पर बैठे सारधा कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित सांसद कुणाल घोष शुक्रवार को प्रेसिडेंसी जेल में बीमार पड़ गये. उन्हें जेल के अंदर जेल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है. जेल सूत्रों के मुताबिक कुणाल का आरोप है […]
कोलकाता: प्रेसिडेंसी जेल में लगातार सात दिनों से अनशन पर बैठे सारधा कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित सांसद कुणाल घोष शुक्रवार को प्रेसिडेंसी जेल में बीमार पड़ गये. उन्हें जेल के अंदर जेल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है. जेल सूत्रों के मुताबिक कुणाल का आरोप है कि जेल में आत्महत्या की कोशिश के बाद उनके ऊपर जेल के अंदर अत्याचार और बंदिश लगायी जा रही है.
जिसके कारण वे जेल में भूख हड़ताल पर थे. दो दिन पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर को बुलाकर जेल के अंदर उनका उपचार किये जाने की कोशिश की जा रही थी. उस समय भी वे इलाज कराने से मना कर रहे थे.
जिसके कारण शुक्रवार को उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गयी और जेल अस्पताल में फिर से भर्ती किया गया है. कुणाल घोष का आरोप है कि जेल के अंदर उनके स्वत: घूमने पर पाबंदी लगायी गयी है, जबकि दोषी लोग आराम से बाहर घूम रहे है. इसके गुस्से के कारण हीं उन्होंने जेल के अंदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ज्ञात हो कि प्रेसिडेंसी जेल के अंदर कुणाल घोष समय-समय पर जेल प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते आये है. उनके आरोप के कारण कई बार अदालत में न्यायाधीश ने जेल प्रबंधन पर इन पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया था. अब कुणाल इस निगरानी के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर कर रहे है.