माध्यमिक में अब मौखिक परीक्षा नहीं
कोलकाता: राज्य के शिक्षा विभाग ने माध्यमिक परीक्षा की पद्धति में बदलाव करने का फैसला किया है. वर्ष 2017 में माध्यमिक परीक्षा में मौखिक परीक्षा नहीं होगी. यह जानकारी शनिवार को पश्चिम बंग मध्य शिक्षा पर्षद के सचिव कल्याण मय गांगुली ने दी. उन्होंने बताया कि अब सभी छात्रों को पूरे वर्ष भर में उनके […]
कोलकाता: राज्य के शिक्षा विभाग ने माध्यमिक परीक्षा की पद्धति में बदलाव करने का फैसला किया है. वर्ष 2017 में माध्यमिक परीक्षा में मौखिक परीक्षा नहीं होगी. यह जानकारी शनिवार को पश्चिम बंग मध्य शिक्षा पर्षद के सचिव कल्याण मय गांगुली ने दी.
उन्होंने बताया कि अब सभी छात्रों को पूरे वर्ष भर में उनके परफॉरमेंस के ऊपर 10 नंबर दिया जायेगा, हालांकि मूल परीक्षा अभी भी 90 नंबर की ही होगी. पूरे वर्ष छात्र स्कूल में कैसा पफरेमेंस करते हैं, इसकी समीक्षा की जायेगी और उसके आधार पर ही उनको नंबर दिया जायेगा. पूरे वर्ष के परफॉरमेंस में उसकी स्कूल में उपस्थिति व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस वर्ष से उच्च माध्यमिक की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है और माध्यमिक में भी यह परिवर्तन लाया जा रहा है.