भाजपा के प्रति ममता के रुख में नरमी!

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार का पूरा समर्थन करने को तैयार है बशर्ते हर वर्ग के लोगों के फायदे के लिए ‘‘सकारात्मक कार्य’’ किये जायें. यह बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनका अब भी मानना है कि अगर आपने अच्छे तरीके से सरकार चलायी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 2:41 AM

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार का पूरा समर्थन करने को तैयार है बशर्ते हर वर्ग के लोगों के फायदे के लिए ‘‘सकारात्मक कार्य’’ किये जायें. यह बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही.

सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनका अब भी मानना है कि अगर आपने अच्छे तरीके से सरकार चलायी, अगर आपका काम सकारात्मक एवं वास्तविक है और समाज के सभी तबके के लोगों के लिए है तो आपको हमारा पूरा समर्थन मिलेगा. भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की अनुमति नहीं दी जायेगी. तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द रैली में उन्होंने कहा कि हमें बंटवारे की राजनीति का त्याग कर देना चाहिए. यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है. प्रशासन एवं राजनीति में फर्क होता है. दोनों को नहीं मिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मैं भी गलती करती हूं तो मुङो मत छोड़िए. लेकिन केवल झूठ, झूठी अफवाह फैलाना और दंगा कराने का प्रयास करना धर्म नहीं है. बाबरी मसजिद की बरसीं पर गांधी प्रतिमा के निकट तृणमूल कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट होनी चाहिए कि हम बांटने, मंदिरों को तोड़ने और मसजिदों में आग लगाने की राजनीति स्वीकार नहीं करेंगे. दिल्ली के एक गिरिजाघर में गड़बड़ी करने की क्या जरुरत थी ?

ममता ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर देश को बेचने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को बेच रही है. हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है. नयी सरकार ने कुछ नहीं किया. रेलवे मे एफडीआइ, रक्षा में एफडीआइ, डीजल मूल्यों से नियंत्रण हटाने का काम केंद्र ने किया. केंद्र ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया.

Next Article

Exit mobile version