24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुख्य सचिव ने कोरोना काल में 2200 करोड़ रुपये का किया घोटाला : अर्जुन सिंह

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी पर भाजपा नेता ने लगाया विस्फोटक आरोप

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी पर भाजपा नेता ने लगाया विस्फोटक आरोप कोलकाता. लोकसभा चुनाव बाद हिंसा के खिलाफ राजभवन के सामने भाजपा के धरना प्रदर्शन के दौरान बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ विस्फोट आरोप लगाया. उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि पूर्व मुख्य सचिव ने कोरोना के दौरान 2200 रुपये करोड़ का भ्रष्टाचार किया. उन्होंने ही वोट को मजाक बना दिया है. अगर आम लोग स्वतंत्र रूप से अपना वोट दे पाते, तो ममता बनर्जी 32 प्रतिशत पर होतीं और भाजपा के खाते में 46 फीसदी वोट होते. अर्जुन सिंह ने केंद्रीय बल के जवानों पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय बल के जवान के नोडल ऑफिसर ने लालबाजार में पुलिस के साथ बैठक में सेटिंग की है. चुनाव आयोग पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि वह चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला करेंगे. आज सही से चुनाव हुआ रहता, तो यह हाल नहीं होता. रविवार को राजभवन के सामने जारी भाजपा के धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता तापस राय, राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी, अर्जुन सिंह, असीम सरकार, कौस्तुभ बागची, अशोक डिंडा समेत अन्य मौजूद रहे. अर्जुन सिंह ने कहा कि क्या बंगाल में तृणमूल को लिखना-पढ़ना सिखायेंगे? ये लोग पढ़ाई नहीं जानते. ये लोग चोर और लुटेरे हैं. महिला से दुष्कर्म कर जमीन में गाड़ दे रहे है. मुख्यमंत्री बात नहीं कर रही हैं. राज्यपाल को फंसाने के लिए छेड़खानी का मामला दर्ज कराया जा रहा है. दिल्ली से दो आइपीएस के नाम मांगे गये हैं. उन लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें