तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शनों के बीच मित्रा को अलीपुर अदालत लाया गया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को आज प्रदेशभर में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शनों के बीच पेशी के लिए अलीपुर अदालत ले जाया गया. मित्रा को सारधा चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. अदालत परिसर में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभूतपूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 6:25 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को आज प्रदेशभर में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शनों के बीच पेशी के लिए अलीपुर अदालत ले जाया गया. मित्रा को सारधा चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

अदालत परिसर में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. प्रदर्शनकारी गोपालनगर क्रासिंग से अलीपुर थाने तक जाने वाली सडक के एक किनारे इंतजार करते देखे गये.

तृणमूल समर्थक हाथों में पोस्टर लिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और मित्र की गिरफ्तारी को गहरी साजिश करार दे रहे थे. मित्रा को लेकर जा रहे वाहन पर कुछ समर्थकों ने फूल भी बरसाये.

तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने जुलूस निकालकर, सडकें जाम करके और भाजपा नेताओं के पुतले जलाकर मित्रा की गिरफ्तारी की निंदा की और प्रदेश भर में प्रदर्शन शुरु कर दिये. मित्रा को करोडों रुपये केसारधाघोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया.

राज्य के कई हिस्सों से प्रदर्शन, सडकें अवरद्ध किये जाने और रेल मार्गों पर लोगों के जमा होने की खबरें आईं. दक्षिण कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने बेल्वेडियर रोड को भी जाम कर दिया, जिस रास्ते से मित्रा को अलीपुर अदालत पेशी के लिए ले जाने की बात थी.

Next Article

Exit mobile version