कोलकाता : आरोपी को अदालत में पेश करने के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ के देखते हुए सारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की विशेष अपराध शाखा मामले को किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित करने पर विचार कर सकती है.
सीबीआई के एक सूत्र ने बताया, शनिवार को अलीपुर अदालत में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को पेश करने के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए हम लोग किसी दूसरे राज्य में मामले को स्थानांतरित करने के बारे में विचार कर सकते हैं. अदालत में मित्रा को पेश करने के लिए जाने से पहले और बाद में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के हजारों समर्थक अदालत परिसर के सामने जमा हो गये और उनमें से कई लोगों ने एसयूवी को घेर लिया जिसमें मंत्री और सीबीआई के एक अधिकारी बैठे हुए थे.
सूत्र ने बताया, भीड़ उपद्रवी थी. हम लोगों ने पश्चिम बंगाल पुलिस प्रशासन से अगली बार 16 दिसंबर को फिर से मंत्री की पेशी के दौरान बेहतर व्यवस्था करने की मांग की है. सूत्र ने बताया,देखते हैं, क्या होता है. अगर 16 दिसंबर को स्थिति में सुधार नहीं होता है तब हम दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे.