सारधा घोटाला मामले में मदन मित्रा की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए तृणमूल के सांसदों ने किया लोकसभा से वाकआउट

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सारधा घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी का आज लोकसभा में विरोध किया और केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. सांसदों द्वारा दिये गये कार्यस्थगन के नोटिस को अस्वीकार कर दिये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:37 PM

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सारधा घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी का आज लोकसभा में विरोध किया और केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. सांसदों द्वारा दिये गये कार्यस्थगन के नोटिस को अस्वीकार कर दिये जाने के बाद वे सदन से वाकआउट कर गये.

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर तृणमूल के सौगत राय ने कहा कि उन्होंने संघीय ढांचे पर प्रहार के विषय पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें सौगत राय और दीपेंद्र हुड्डा की ओर से पेश कार्यस्थगन के नोटिस मिले हैं. सौगत राय का नोटिस कई विषयों पर हैं.
नियमों का हवाला देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जहां तक दीपेंद्र हुड्डा के नोटिस का सवाल है, वह संबंधित विषय को अन्य अवसरों पर उठा सकते हैं. वह उन्हें इसका मौका देंगी.
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हर दिन आप किसी विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव ले कर आते हैं. कई महत्वपूर्ण विषय है जिन्हें उठाया जाना है, कानून बनने हैं, चर्चा होनी है. व्यवधान नहीं डालें.सौगत राय ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर ध्यानाकर्षण का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अहम जांच एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है.
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इस विषय में हमारी पार्टी के अध्यक्ष का नाम लिया गया है. हम इसकी निंदा करते हैं. कानूनी विषय को राजनीतिक रंग नहीं दें.तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रखी. तृणमूल सदस्य सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो, संघीय ढांचे पर प्रहार बंद करो के नारे लगा रहे थे.कुछ देर बाद तृणमूल सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गये.
इस पर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि यह पद्धति बन गयी है कि नारा लगाकर, गालियां देकर बाहर चले जाते हैं. इससे देश में क्या संदेश देना चाहते हैं. सारधा घोटाला, सीबीआई या संघीय ढांचे किसी भी विषय पर सरकार चर्चा कराने को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version