मालदा (प. बंगाल) : मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर नवजात बच्चों के मौत की खबर सामने आयी है. खबर है कि पिछले दो दिन में नौ नवजातों की मौत हो गयी.
मालदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओएच) डॉ दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि नौ बच्चों में दो लड़कियां और बाकी लड़के थे.उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ बच्चों का जन्म तो एक दिन पहले ही हुआ था और इनमें से कोई भी एक हफ्ते से ज्यादा उम्र का नहीं था.
मंडल ने कहा कि तीन बच्चों के परिवार पड़ोस के दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं वहीं छह मालदा जिले से ताल्लुक रखते हैं.उन्होंने कहा कि बच्चों की मृत्यु के कारणों में कुपोषण, सांस लेने में कठिनाई या सेप्टीसीमिया हो सकते हैं.पिछले महीने अस्पताल में 13 नवजातों की मौत के मामले सामने आये थे. जिस पर काफी हंगामा हुआ था.