काली पट्टी लगाकर लोकसभा पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के सांसद, सदन से किया वाकआउट

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद काली पट्टी लगाकर आये. उन्होंने सरकार पर यह आरोप लगाया कि सारधा घोटाले की जांच के नाम पर वह सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर सदन में माइक बंद किये जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा से वाकआउट किया. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 2:03 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद काली पट्टी लगाकर आये. उन्होंने सरकार पर यह आरोप लगाया कि सारधा घोटाले की जांच के नाम पर वह सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर सदन में माइक बंद किये जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा से वाकआउट किया.

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य काली पट्टी लगाये अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये. हालांकि आज तृणमूल सदस्यों न तो कोई शोर शराबा किया और न ही नारेबाजी की.
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस दौरान सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रखी. कुछ देर बाद तृणमूल सदस्य सौगत राय ने कहा कि हमें अपनी आवाज नहीं उठाने दिया जा रहा है और माइक बंद कर दिया गया है. हम सदन से वाकआउट करते हैं.
इससे पहले कुछ सदस्यों की ओर से कार्यस्थन प्रस्ताव के नोटिस के विषय को उठाने पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पी करुणाकरण की ओर से पेश कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस मिला है. प्रश्नकाल स्थगित करने का कोई नियम नहीं है, इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जाता है.
संसद भवन परिसर में आज तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया और केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि तृणमूल कांगे्रस सदस्य सारधा चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से संसद में इस विषय को उठा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version