सारधा घोटाला मामले गिरफ्तार मदन मित्रा को जल्दी ही मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है क्योंकि उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वह स्वस्थ बताये जा रहे हैं. मित्रा को सीबीआई ने सारधा घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. मित्रा ने 19 दिसंबर को सीने में दर्द और सांस लेने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:29 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है क्योंकि उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वह स्वस्थ बताये जा रहे हैं. मित्रा को सीबीआई ने सारधा घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

मित्रा ने 19 दिसंबर को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अलीपुर केंद्रीय कारा से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया था.

एसएसकेएम निदेशक प्रदीप मित्रा ने संवाददाताओं से कहा, मेडिकल जांच में कोई महत्वपूर्ण चीज सामने नहीं आयी है. मेडिकल बोर्ड को लगता है कि उन्हें और अस्पताल में रखने की कोई जरूरत नहीं है.

औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जेल अधिकारी उन्हें वापस ले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री के स्वास्थ्य की जांच सात दिन बाद फिर से की जायेगी.सीबीआई ने 12 दिसंबर को मित्रा को गिरफ्तार किया और उन्हें दो जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version