सारधा घोटाला : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री को अस्पताल से छुट्टी के बाद वापस जेल ले जाया गया
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्र को आज सुबह एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में स्वस्थ पाये जाने के बाद मित्र को आज सुबह छुट्टी दे दी गयी. अलीपुर […]
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्र को आज सुबह एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में स्वस्थ पाये जाने के बाद मित्र को आज सुबह छुट्टी दे दी गयी. अलीपुर सेंट्रल जेल में सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 19 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें जेल में वापस ले जाया गया.
अस्पताल के अधिकारियों ने कल मेडिकल परीक्षण में सबकुछ ठीक पाये जाने के बाद मित्र को अस्पताल से छुट्दी देने का निर्णय किया.
एसएसकेएम के निदेशक प्रदीप मित्र ने कल संवाददाताओं से कहा कि मेडिकल बोर्ड ने यह महसूस किया कि उन्हें अब और अधिक समय तक के लिए अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है. एक बार औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद जेल के अधिकारी उन्हें वापस ले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मंत्री के स्वास्थ्य की समीक्षा सात दिनों के बाद की जाएगी. मित्र को सीबीआई द्वारा 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और दो जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.