सर्वर में खराबी से कोलकाता में 25 उड़ानें रद्द की गयीं

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली कम से कम 25 उड़ानें रद्द कर दी गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:18 AM

कोलकाता. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली कम से कम 25 उड़ानें रद्द कर दी गयीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआइए) के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 14 प्रस्थान और 11 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गयीं. कोलकाता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) अधिकारियों ने इस संबंध में यात्रियों के लिए परामर्श भी जारी किया है.

एएआइ अधिकारियों ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,“ दुनिया भर में तकनीकी व्यवधान की वजह से सिस्टम प्रभावित होने के कारण पूरे देश में उड़ान संचालन बाधित है. इससे यात्रा और उड़ान कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका है. इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए कृपया संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.”

इसके अलावा, कई उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है, क्योंकि स्वचालित प्रणाली के बंद होने के कारण एयरलाइंस बोर्डिंग पास मैन्युअल रूप से जारी कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version