सारधा घोटाला : आरोपी व कंपनी प्रमुख सुदीप्तो सेन अस्पताल में भरती
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले के आरोपी सुदीप्तो सेन को आज अलीपुर जेल अस्पताल में भरती कराया गया. सुदीप्तो सेन ने तबीयत खराब होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इस बात की जानकारी टाइम्स नाउ की खबरों से मिली है. गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन सारधा कंपनी के प्रमुख हैं और उन्हें जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार […]
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले के आरोपी सुदीप्तो सेन को आज अलीपुर जेल अस्पताल में भरती कराया गया. सुदीप्तो सेन ने तबीयत खराब होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इस बात की जानकारी टाइम्स नाउ की खबरों से मिली है.
Saradha Chitfund scam accused Sudipto Sen admitted to Alipore jail hospital after complaints of physical problems pic.twitter.com/s263ULIUOs
— TIMES NOW (@TimesNow) December 30, 2014
गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन सारधा कंपनी के प्रमुख हैं और उन्हें जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद सेन ने इस घोटाले में तृणमूल सरकार का हाथ होने की बात को लेकर सीबीआई को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने इस बात की शिकायत की थी कि उनसे जबरदस्ती यह काम करवाया जा रहा है.
सारधा घोटाले की आंच तृणमूल सरकार तक पहुंच चुकी है और कुछ दिनों पहले प्रदेश के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को भी सीबीआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय बोस और कुणाल घोष की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी से प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गयी हैं और उन्होंने इन गिरफ्तारियों को राजनीतिक साजिश करार दिया है.