ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया गया तो जल उठेगा पश्चिम बंगाल: तृणमूल सांसद

संदेशखाली, पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने आज धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि सीबीआई ने सारदा चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया तो राज्य जल उठेगा क्योंकि उनकी इस घोटाले में कोई भूमिका नहीं है. सांसद इदरीस अली ने उत्तरी 24 परगना जिले में यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:48 PM

संदेशखाली, पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने आज धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि सीबीआई ने सारदा चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया तो राज्य जल उठेगा क्योंकि उनकी इस घोटाले में कोई भूमिका नहीं है.

सांसद इदरीस अली ने उत्तरी 24 परगना जिले में यहां एक सभा में कहा, ‘‘ममता बनर्जी न केवल पश्चिम बंगाल की बल्कि भारत की भी अग्निकन्या हैं. यदि उन्हें छूआ गया या गिरफ्तार किया गया तो बंगाल जल उठेगा. उस आग में ढेरों लोग मरेंगे. ’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पश्चिम बंगला की अग्निकन्या से नहीं निबट सकते, यह छोटी बात नहीं है कि तृणमूल पिछले लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें जीती.

सांसद ने दावा किया कि न तृणमूल कांग्रेस की और न ही ममता बनर्जी की, सारदा घोटाले में कोई भूमिका है.पार्टी नेता ने कहा, ‘‘यदि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेगा तो लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे. ’’पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री तथा पार्टी के दो सांसद कुणाल घोष एवं श्रृंजोय बोस करोडों रुपए के चिटफंड घोटाले में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version