प्रख्यात इतिहासकार बरुण डे का निधन
कोलकाता : प्रख्यात इतिहासकार बरुण डे का लंबी बीमारी के बाद यहां शहर के एक अस्पताल में बीती रात निधन हो गया. उन्होंने ‘आधुनिक भारत’ पर मुख्य रुप से शोध किया था. डे 80 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. डे कई ऐतिहासिक संस्थानों से जुडे हुये […]
कोलकाता : प्रख्यात इतिहासकार बरुण डे का लंबी बीमारी के बाद यहां शहर के एक अस्पताल में बीती रात निधन हो गया. उन्होंने ‘आधुनिक भारत’ पर मुख्य रुप से शोध किया था. डे 80 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.
डे कई ऐतिहासिक संस्थानों से जुडे हुये थे जिसमें एशियाटिक सोसाइटी में उपाध्यक्ष होना शामिल है. डे को 17वीं और 18वीं सदी के भारत के सामाजिक और आर्थिक इतिहास, बंगाल के नवजागरण और ब्रिटिश संवैधानिक इतिहास में विशेषज्ञता हासिल थी.